सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि घटना के बाद से आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और मामले के खुलासे में पूरी टीम जुटी हुई है. गौरतलब हो कि मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक मौके पर पहुंचे और एक युवक पर पिस्टल से गोली चला दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल को स्थानीय मुखिया और अन्य लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर किया गया. बाद में उसकी स्थिति को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत कोराबेड़ा टोला निवासी राजा दशरथ टुडू के रूप में हुई है. वह शहर के बरगंडा स्थित ग्रीनटेक कोचिंग सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और घटना के समय घर लौट रहा था.
पुलिस टीम कर रही जांच
एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनायी गयी और जांच अभियान शुरू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, कॉल डंप किया जा रहा है और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस लगातार जांच और सुराग जुटाने में जुटी है. कहा कि पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करेगी और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

