ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो मकान भी धंस सकता है. क्योंकि, गार्डवाल के बहने से घर पूरी तरह असुरक्षित हो गया है. सूचना पर पालमो पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने संबंधित विभाग को सूचना देकर स्थायी समाधान की मांग भी की.
हर साल बारिश में होती है परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बारिश के दौरान इस इलाके में पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है. इसके कारण गार्डवाल और पुलिया की यह स्थिति हुई. लोगों का कहना है कि अस्थायी मरम्मत से समस्या का हल नहीं निकल रहा. प्रशासन को चाहिए कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

