सभी मुकाबले आइपीएल की तर्ज पर टी-20 फॉर्मेट में होंगे. नौ नवंबर वेटरन खिलाड़ियों के बीच मैच होगा. फाइनल से पहले मीडिया बनाम प्रशासन इलेवन के बीच मैच खेला जायेगा. बैठक में गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के संतोष तिवारी, राजेश सिन्हा, अविनाश यादव, शैलेश सोनू, जीपीएल कमेटी से मेराज खान, प्रतीक सिन्हा, मीनू सिंह मौजूद थे. पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने कहा कि इसमें 16 टीमें भाग लेंगी. इसमें गिरिडीह व अन्य जिले की टीमें शामिल होंगी.
रनर व विनर को मिलेगा नकद पुरस्कार
रनर व विनर को लगभग डेढ़ लाख रुपये दिया जायेगा. प्रत्येक मैच मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया जायेगा. क्रिकेटर मिराज खान, अविनाश यादव व मीनू सिंह ने कहा कि गिरिडीह में जो क्रिकेटर बड़े बड़े टूर्नामेंट से वंचित रह जाते हैं, वे रंगीन ड्रेस में चार चार मैदान में खेल सकते हैं. जल्द से जल्द 16 टीमों का रजिस्ट्रेशन होगा है. प्रतीक सिन्हा व शैलेश सोनी मैदान तैयार करवा रहे हैं. टूर्नामेंट में सभी पूर्व प्लेयर को आमंत्रित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

