मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मंडल थे. बिटिया मांझी ने कहा कि झारखंड में जन समस्याओं की अंबार है. जबकि, केंद्र तथा राज्य की सरकार जनमुद्दों के प्रति लापरवाह है. प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मंडल ने कहा कि झारखंड के किसान-मजदूरों के हक-अधिकार पर फाब्ला की लड़ाई शुरू हो रही है. जनता के पास संघर्ष के सिवा कोई विकल्प नहीं है. संगठन मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलायेगा.
जिला मुख्यालय पर किया जायेगा प्रदर्शन
केंद्रीय कमेटी के निर्देश के आधार पर जिला मुख्यालयों में जन मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा झारखंड कि जनता अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है, लेकिन सरकारें चैन की नींद सो रही हैं. राज्य के युवा रोजगार के लिए पलायन को विवश हैं. किसान-मजदूर का हक मारा जा रहा है. कल-कारखानों में मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है. प्रखंड व अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. लेकिन, इसे ठीक करना सरकार की प्राथमिकता में है ही नहीं. इन मुद्दों पर नवंबर महीने में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसके पूर्व सदस्यता अभियान तथा संगठन विस्तार का काम शुरू होगा. मौके पर लखी चंद्र गोराईं, नकुल दास, राजेश कुमार स्वर्णकार, सुखदेव सिंह, राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, शंभू ठाकुर, शंभु तुरी, मनोज यादव, संजय चौधरी, महेश वर्मा, राजू पासवान, मुकेश यादव, फौदार सिंह, भीम सिंह, महेंद्र साव, रोहित यादव, सुखदेव गोस्वामी, उमेश महतो, महेश वर्मा, नुनूलाल वर्मा, चोवा रजक, विष्णु कोल, बिरजू कोल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

