सोमवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव निवासी सोनालाल हांसदा (23 वर्ष ) की मौत हो गयी. वह अपने साथियों के साथ मधुपुर के जगदीशपुर फुटबाॅल मैच देखने गया था. रात में ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर थाना ले आयी. मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया. वह अपने पीछे अपनी पत्नी, एक संतान समेत पूरा परिवार छोड़ गया है. युवक के निधन से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
फुटबाल मैच देखकर पैसेंजर ट्रेन से लौट रहा था
बताया जाता है कि सोनालाल हांसदा फुटबाॅल मैच देखकर रात नौ बजे मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर महेशमुंडा आ रहा था. यहां से वह अपने घर दुंदो जानेवाला था. इधर, रात होने के कारण उसे अंदाजा नहीं लगा और वह सिजुआ-नईटांड़ बिराजपुर हाॅल्ट के पास उतर गया. जब उसे पता चला कि यह महेशमुंडा नहीं है तो पुनः ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन के रफ्तार पकड़ लेने के कारण वह फिसलकर गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रात में ही बेंगाबाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस उसे लेकर बेंगाबाद थाना पहुंच गयी. इधर, मृतक का फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान की. सुबह परिजन थाना पहुंच गये. इधर, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि परिजन युवक की दुर्घटना में मौत होने पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं. इधर, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद आवश्यक जांच पड़ताल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

