25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GIRIDIH NEWS: नाथरायडीह, गोरो, बघैडीह, गरडीह, शहरपुरा गांव को लोगों नहीं मिल रहा जल जीवन मिशन का लाभ

GIRIDIH NEWS: वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन के तहत कार्य योजना शुरू तो हुई, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही के कारण योजना धरातल पर नहीं उतरी.

जमुआ प्रखंड की गोरो पंचायत के नाथरायडीह, गोरो, बघैडीह, गरडीह, शहरपुरा गांव में हर घर नल से जल योजना की शुरुआत हुई थी. वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन के तहत कार्य योजना शुरू तो हुई, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही के कारण योजना धरातल पर नहीं उतरी. इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को परेशानी हो रहीहै. कहीं पर स्ट्रक्चर खड़ा है, तो कही टंकी व मोटर नहीं लगा है. कहीं कहीं पाइपलाइन बिछाकर छोड़ दिया गया है. इसके कारण लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. नाथरायडीह के दामोदर रविदास, बुधनी देवी, पूनम देवी, सुनिता देवी, लीलावती देवी आदि ने बताया कि स्ट्रक्चर खड़ा किये हुए दो वर्ष होने को हैं, लेकिन अभी तक ना तो टंकी लग पायी है और ना ही सोलर पैनल लगा है. इसके कारण उन्हें पानी जुगाड़ करने में ही समय बीत जा रही है. बताया कि तीन सौ मीटर की दूरी पर लगा चापाकल है जर्जर हो गया है. गरडीह गांव के विक्रम कुमार, मुकेंद्र, देवेंद्र, तालेवर, सोनिया देवी, देवंती देवी आदि ने बताया कि कार्य के दौरान सभी लोगों से यह कह कर आधार कार्ड ले लिया गया कि सभी के घरों में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा, लेकिन अभी तक घरों में एक बूंद पानी नहीं पहुंचा. केवल स्ट्रक्चर ही खड़ा है. टंकी, मोटर व सोलर पैनल अभी तक नहीं लगाया गया है. ऐसी स्थिति में पानी की सप्लाई कैसे संभव है. लोगों ने जमुआ विधायक मंजू कुमारी से योजना चालू करने की गुहार लगायी है.

क्या कहती हैं विधायक

विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने कहा कि जमुआ के सभी नल जल संवेदक के विरुद्ध उन्होंने दिशा की बैठक में आवाज उठायी है. डीसी ने सभी नल जल योजना की जांच भी करायी है. इसमें काफी गड़बड़ी मिली है. आने वाले विधानसभा सत्र में इस मामले को सदन में उठाकर संवेदक को काली सूची में डालने की मांग की करुंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel