जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की गुड़िया देवी पति पोखन यादव ने अपने भैंसुर के पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाना में आवेदन देकर कहा है कि बुधवार की शाम आंगन में सभी गोतिया मिलकर ढलाई का कार्य कर रहे थे. उसी दौरान भैंसुर के बेटे विकास यादव ने पानी की धार मेरे घर के तरफ कर दी. पति ने मना किया, तो विकास उनका साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने लगा. जब मैं अपने पति को बचाने गयी तो विकास यादव, लेखो यादव, अंजू देवी, प्रियंका देवी, पति विनय यादव, सुलेखा देवी, पति कृष्णादेव यादव, पूनम देवी, पति शंकर यादव मिलकर मरे साथ मारपीट करने लगे. अंजू देवी मेरे बाल पकड़कर लात मुक्का से मारने लगी. विकास यादव ने कहा कि उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला (कांड संख्या 174/2025) दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

