हरितालिका व्रत तीज के अवसर पर मंगलवार को नवविवाहित व सुहागिन महिलाओं के द्वारा उपवास रखकर शिव पार्वती व गौरी-गणेश की पूजा कर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की गयी. तीज व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह देखा गया. इस अवसर पर प्रखंड के कई मंदिरों में पूजा अर्चना करने को लेकर व्रतियों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

