मंगलवार की रात लगभग एक बजे धनबाद-गया रेल खंड के परसाबाद स्टेशन अंतर्गत रेलवे फाटक सं 27 को एक हाइवा वाहन ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर पहुंचे हजारीबाग रोड आरपीएफ के कैंपिंग जवान तत्काल कार्रवाई करते हुए हाइवा को जब्त कर हजारीबाग रोड रेलवे पोस्ट पर ले गये. हजारीबाग रोड आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज करते हुए धनबाद में रेलवे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. घटना की जानकारी हजारीबाग रोड आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह ने पत्रकारों को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है