13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GIRIDIH NEWS: झमाझम बारिश से उफान पर उसरी नदी, शहरी क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव

बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र के सड़कों पर सन्नाटा पर रहा. दुकानदार दिनभर ग्राहकों के आने के इंतजार करते रहे. बाजार में आज चहल-पहल नहीं दिखी. सब्जी विक्रेता सड़कों पर सब्जी लगाकर ग्राहकों के आने का इंतजार करते रहे. स्कूल जाने वाले बच्चे बारिश में भींगकर अपने-अपने घर पहुंचे.

इन दिनों जिलेभर में झमाझम बारिश हो रही है. मंगलवार को तेज बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं उसरी व बराकर नदी उफान पर है. मंगलवार को सुबह से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही. लगातार हो रही बारिश के बाद नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण सदर प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित हल्का कार्यालय के समक्ष पानी का जमाव हो गया था, फलत: कार्यालय आने-जाने में कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वीटी बाजार स्थित नाले का गंदा पानी बस स्टैंड रोड पर बहने से पैदल चलना भी दूभर हो गया. इधर, बुलाकी रोड में जलजमाव होने से छात्रों को परेशानी हुई, तो वहीं सिरसिया रोड स्थित बिरसा चौक पर जलजमाव से राहगीर परेशान हुए. बता दें कि यह सड़क कई स्थानों पर जर्जर हो गयी है.

सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र के सड़कों पर सन्नाटा पर रहा. दुकानदार दिनभर ग्राहकों के आने के इंतजार करते रहे. बाजार में आज चहल-पहल नहीं दिखी. सब्जी विक्रेता सड़कों पर सब्जी लगाकर ग्राहकों के आने का इंतजार करते रहे. स्कूल जाने वाले बच्चे बारिश में भींगकर अपने-अपने घर पहुंचे.

मुख्य सड़क के किनारे सफाई, मोहल्ला में पसरी है गंदगी

नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित मुख्य सड़कों के किनारे तो सफाई का नजारा दिखता है, लेकिन मोहल्लें की सड़कों के किनारे गंदगी पसरी हुई है. गंदगी की वजह से दुर्गंध फैलती है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर लेन, बक्सीडीह रोड, पचंबा, बाभनटोली आदि इलाकों में अक्सरां गंदगी पसरी हुई रहती है. सर्कस मैदान से शास्त्री नगर जाने वाले रास्ते में मुख्य सड़क के किनारे गंदगी का ढेर लगा रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम मोहल्लों की साफ सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है. नालियां गंदगी से भरा हुआ होने के कारण बारिश में नाला का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है, इससे लोगों को परेशानी होती है. अभी सावन का महीना है लिहाजा लोग अपने घरों से निकलकर पूजा पाठ के लिए मंदिर जाते हैं. इस दौरान कीचड़ युक्त रास्ते से होकर कई लोगों को गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने जोर-शोर से साफ-सफाई कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel