जमुआ-कोडरमा एवं जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर दो अनुज्ञप्ति धारी विदेशी शराब दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किय जाने के बाद सील कर दिया गया. मंगलवार को जिला अवर निरीक्षक उत्पाद रवि रंजन ने जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार की मौजूदगी में दो विदेशी शराब दुकान सील कर दिया. इस बाबत अवर निरीक्षक रवि रंजन ने कहा कि जिला उत्पाद अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर कम्पोजिट शराब दुकानों को सील किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

