आदिवासी समुदाय के युवाओं ने दिशोम गुरु के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु ने ताउम्र आदिवासी समाज के लोगों को नशाखोरी से बाहर निकालने, महाजनी प्रथा समाप्त करने और शिक्षित होने के लिए अभियान चलाया.
नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने की लिया संकल्प
उनके सपनों को पूरा करने के लिए आदिवासी युवाओं ने नशामुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. मौके पर रमेश मुर्मू, प्रदीप मुर्मू, सुखदेव हांसदा, प्रदीप कुमार किस्कू, सुंदर मरांडी, बाबूजान हांसदा, मुनू मूर्मू, नरेश किस्कू,अर्पित मरांडी, सोनू हेंब्रम, पप्पू मरांडी, बबलू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

