पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी में बुधवार को तेज आंधी और पानी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. एक पुराना आम का पेड़ अचानक गिर पड़ा. इस हादसे में 45 वर्षीय सोमारी देवी की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के चंदनडीह निवासी के रूप में की गयी. घायलों में चंदनडीह के केदार वर्मा, किशनी देवी और जमुआ थाना क्षेत्र के सुग्गासार निवासी रधिया देवी शामिल हैं. सभी लोग पेड़ की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग पेड़ के आसपास थे. तेज हवा के कारण आम का पेड़ गिर गया. इसमें सभी लोग उसके नीचे दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सदल-बल पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से रस्सी की मदद से पेड़ को हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान सोमारी देवी की मौत हो गयी. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है