बेंगाबाद बीडीओ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित कर दिया है. जारी निर्देश के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में नौ बजे झंडोत्तोलन की शुरुआत होगी. इसके बाद 9.30 बजे थाना में, 9.50 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में , 10 बजे प्रखंड परिसर के प्राथमिक विद्यालय में, 10.10 बजे पशु चिकित्सालय में, 10.20 में प्रखंड संसाधन केंद्र में, 10.30 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में झंडोत्तोलन किया जायेगा. सरकारी संस्थानों के अलावा निजी संस्थानों, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन का समय निर्धारण करते हुए तैयारियों में जुट गये हैं. झंडोत्तोलन को लेकर स्कूली छात्रों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

