प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा को लेकर गुरुवार को खोटो मैदान में क्लब के सदस्यों की बैठक हुई. क्लब के संचालक रिंटू मुर्मू ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता में झारखंड बिहार व बंगाल की 32 टीमें भाग लेगी. शुक्रवार की सुबह आठ बजे प्रतियोगिता शुरू होगी. बैठक में क्लब के अध्यक्ष बाबूलाल हेंब्रम, सचिव दिनेश बेसरा, उपाध्यक्ष अनिल मरांडी, उपसचिव हीरालाल बेसरा, कोषाध्यक्ष सबस्टिन सोरेन, बबलू हेंब्रम, सुरेंद्र टुडू, सुनील मरांडी, मोतीलाल मरांडी, मुनेल किस्कू, राजू बेसरा, श्यामलाल मुर्मू, नूनेश्वर रविदास, संतोष सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

