23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: केआइटी का निरीक्षण करने आयी टीम, तो गेट पर लटका मिला ताला, बैरंग लौटी

Giridih News: खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (केआइटी) का औचक निरीक्षण करने आयी झारखंड औद्योगिकी विश्वविद्यालय रांची की टीम गुरुवार को बिना निरीक्षण किये वापस लौट गयी.

केआइटी संस्थान को लेकर एक लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. प्रबंधन में विवाद को लेकर ट्रस्ट के लोग हाइकोर्ट तक पहुंच चुके हैं. पिछले दिनों हाइकोर्ट में एक मामले के सुनवाई के बाद आदेश भी जारी किया गया. इसके बाद से केआइटी का संचालन ट्रस्ट के चेयरमैन अरविंद कुमार के द्वारा किया जा रहा है. बताया जाता है कि झारखंड औद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम गुरुवार को अचानक केआइटी पहुंची, लेकिन संस्थान का गेट बंद था. इस दौरान प्रबंधन के लोगों से टीम के सदस्यों की काफी देर तक नोक-झोंक होती रही.

गेट में लटका मिला ताला

निरीक्षण टीम में आये निदेशक प्रो स्नेह कुमार ने बताया कि केआ0टी का मामला देखने के लिए झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की टीम पहुंची, लेकिन गेट का ताला बंद पाया गया. फलस्वरूप उन्हें बिना जांच किये ही वापस लौटना पड़ रहा है. बताया कि इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. इधर केआइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बिना कोई सूचना दिये टीम संस्थान में पहुंची थी. जब उनसे केआइटी संस्थान परिसर के अंदर प्रवेश व निरीक्षण को लेकर लिखित पत्र देने को कहा गया, तो टीम के सदस्यों द्वारा आनाकानी की जाने लगी. उन्होंने कहा कि कोई असामाजिक तत्व परिसर के अंदर हंगामा ना करे, इसी कारण गेट बंद था. वहीं, संस्थान के आशुतोष पांडेय ने कहा कि वे यहां की फीस, दस्तावेज, कक्षा की व्यवस्था को देखने पहुंचे थे. टीम के आने के पूर्व आशुतोष पांडेय अपने समर्थकों को लेकर केआइटी पहुंचे थे, जहां दोनों पक्षों के बीच नोक-झोंक होती रही. इधर, जिला प्रशासन ने भी शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की थी. दंडाधिकारी विनोद कुमार पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ संस्थान के बाहर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel