शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर गिरिडीह के कई स्थानों पर झंडोतोलन किया जायेगा. इस मौके पर गिरिडीह शहर का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय झंडा मैदान में 8.54 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके पहले मंत्री नया परिसदन भवन से चलकर झंडा मैदान पहुंचेंगे. वहां वे परेड की सलामी भी लेंगे. इसी क्रम में मंत्री का अभिभाषण होगा. इसी क्रम में वे कई लोगों के बीच प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान पत्रों का वितरण करेंगे.
समाहराणलय परिसर में 10.20 बजे फहराया जायेगा झंडा
इसी क्रम में जिला गोपनीय कार्यालय में सुबह 8.20 बजे, समाहरणालय परिसर में 10.20 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 11 बजे झंडोतोलन किया जाएगा, इसी प्रकार कर्मचारी महासंघ भवन में 11.05 बजे, जिला परिषद कार्यालय में11.15 बजे, सिविल सर्जन कार्यालय में 11.15 बजे, नगर निगम कार्यालय में 11.25 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय मं 11.30 बजे और पुलिस लाइन में 11.40 बजे झंडोतोलन किया जाएगा. इसे लेकर झंडा मैदान को पूरी तरह से सुसज्जित किया गया है. वहां रंग रोगन का भी कार्य किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

