बिरनी, सिलीगुड़ी से रांची जा रही शिवम बस के दाहिने पहिया के आगे का गुल्ला सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर बिरनी प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के पास शनिवार की सुबह 4:45 बजे अचानक टूट गया व स्टेयरिंग फेल हो गया. हालांकि बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. घटना में बिराजपुर निवासी महेश मोदी के 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार मोदी का एक पैर फ्रैक्चर हो गया. लोगों का कहना है कि सुबह का समय नहीं होता, तो बड़ी घटना घट सकती थी. अहले सुबह होने के कारण पलौंजिया बाजार में सन्नाटा था, जिस कारण बड़ी घटना नहीं हुई. बताया जाता है कि शिवम बस प्रतिदिन की तरह सिलीगुड़ी से रांची जा रही थी. उक्त स्थल पर बस के दाहिने साइड का गुल्ला टूट गया, जिससे स्टेयरिंग फेल हो गया. इसके बाद बस अनियंत्रित हो गयी व सड़क किनारे कई दुकानों में लगे एस्बेस्टस को क्षतिग्रस्त करते हुए बिजली विभाग के 11 हजार के पोल से टकराते-टकराते बची. इससे बस की रफ्तार धीमी हो गयी व रूक गयी.
कोचिंग जाने के लिए निकला था छात्र
लोगों का कहना है कि वाहन में एसी चल रहा था. अंदर यात्री सो रहे थे. अगर बिजली के पोल से बस टकराती, तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. घटनास्थल के पास दो चार लोग चाय पी रहे थे, पर इसमें किसी को कुछ नहीं हुआ जबकि उक्त छात्र वाहन के धक्के से घायल हो गया. सूचना बरहमसिया में एजेंटों को मिलते ही सभी घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन को पोल से हटाकर पीछे किया. उनलोगों ने वाहन को ठीक करा वाहन मालिक से फोन पर वार्ता की और घायल छात्र को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. बताया जाता है कि छात्र सुबह पढ़ाई करने कोचिंग जा रहा था. घटना की सूचना बिरनी पुलिस को नहीं दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है