24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : कलश यात्रा के साथ शिव शक्ति महायज्ञ शुरू

Giridih News : गुनियाथर के जीरानाथ महादेव मंदिर में श्रीराम कथा का होगा आयोजन, गांव में भक्तिमय हुआ माहौल

देवरी, देवरी प्रखंड के गुनियाथर स्थित जीरानाथ महादेव मंदिर में सात दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ शुरू हो गया. इसे लेकर यज्ञाचार्य अवधकिशोर त्रिवेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 1008 कन्याएं व महिलाएं जीरानाथ मंदिर से कलश लेकर गुनियाथर, धरपहरी, सागबारी व तेतरिया गांव का भ्रमण करते हुए चोलखो नदी पहुंची. वहां देवी-देवताओं का आह्वान कर कलशों में जल भरा गया, जिसे यज्ञस्थल लाया गया.

कलश यात्रा के बाद यज्ञाचार्य श्री त्रिवेदी के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान शुरू किया गया. सात दिवसीय अनुष्ठान के दौरान प्रत्येक संध्या कथा भी होगी. इसमें वृंदावन से आए प्रवक्ता धनंजय कृपालु द्वारा श्रीमद्भगवद गीता व अंजली शास्त्री द्वारा श्रीराम कथा सुनाई जायेगी.

झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित है मंदिर

झारखंड व बिहार की सीमा पर के गांव गुनियाथर स्थित जीरानाथ महादेव मंदिर इस क्षेत्र में विख्यात है. प्रत्येक सोमवार व पूर्णिमा के अवसर पर यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. कलश यात्रा में भी झारखंड व बिहार के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु जुटे थे.

रेंबा शिव मंदिर से निकाली गयी कलश यात्रा

झारखंडधाम, हीरोडीह थाना क्षेत्र में शिव प्राण प्रतिष्ठा के निमित रेंबा स्थित नवनिर्मित शिवमंदिर से शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 151महिलाओं ने पवित्र कलशों को लेकर नगर भ्रमण किया और सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया. श्री गणेश मंदिर व दुखिया महादेव से होकर देवी मंदिर रेंबा, दुर्गा मंदिर रेंबा, शिवालय, बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना कर बारहमासा तालाब से जल कलशों में भरा गया. आचार्य पंडित कन्हैया लाल शास्त्री एवं उनकी मंडली वैदिक ऋचाओं का सस्वर पाठ करती हुई और वेद ध्वनि करती हुई चल रही थी. पीछे पीछे यज्ञ कमेटी के पदाधिकारी चल रहे थे. उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं चल रही थी. बैंड बाजे की धुन पर नाचते थिरकते युवा पीछे-पीछे थे. कुछ युवा ध्वज लेकर कलश यात्रा की अगुवायी कर रहे थे. कलश यात्रा में जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, यज्ञ कमेटी के सुधीर द्विवेदी, प्रेम प्रकाश, मुन्ना राम, मंटू द्विवेदी, संत शरण, पवन द्विवेदी, सुबोध गुप्ता, बलबीर गुप्ता, उदय द्विवेदी सहित कई लोग शामिल थे. प्रवचन मंच से राष्ट्रीय स्तर के कथावाचक दीनानाथ त्रिपाठी लोगाें को संबोधित करेंगे. महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी जबकि 27 फरवरी को भंडारा का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें