लंबित म्यूटेशन मामलों के शीघ्र निष्पादन, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कठोर कार्रवाई तथा बालू उठाव संबंधी एनजीटी के आदेशों के अनुपालन पर विशेष बल दिया गया.
गणेश पूजा को लेकर दिये निर्देश
साथ ही आगामी गणेश पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं प्रतिवेदन समय-सीमा के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. बैठक के अंत में एसडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी प्रशासनिक कार्यों की पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता से संपादित करें, ताकि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

