उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को देवरी प्रखंड के मंडरो गांव में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया. मौके से भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त केमिकल व सामान बरामद किये गये. जब्त किये गये सामानों को बरमसिया स्थित उत्पाद डिपो लाया गया. टीम ने मौके से 105 लीटर स्प्रिट, 5 लीटर कैरामेल, करीब 2000 नकली स्टिकर्स, 10 हजार कॉर्क (ढक्कन), 600 खाली बोतलें और 100 नकली होलोग्राम बरामद किया. यह सभी सामग्री शराब की अवैध पैकिंग और बिक्री के लिए उपयोग की जा रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरे सेटअप को नष्ट कर दिया. फैक्ट्री से यह स्पष्ट हुआ कि यहां लंबे समय से अवैध विदेशी शराब की सप्लाई की तैयारी चल रही थी. सूत्रों का कहना है कि इस अवैध कारोबार से आसपास के गांवों तक शराब सप्लाई की जाती थी.
धंधेबाज व मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
छापेमारी की भनक लगते ही कथित धंधेबाज आशीष यादव और मकान मालिक मौके से फरार हो गया. दोनों के खिलाफ पुलिस ने फरार अभियोग दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उत्पाद विभाग की टीम यहीं तक सीमित नहीं रही. कार्रवाई के क्रम में खोरीमहुआ चौक स्थित कई होटल, ढाबा और दुकानों में भी छापेमारी की गई. यहां भी संदिग्ध दुकानों की तलाशी ली गई. इस अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक रवि रंजन और पुलिस सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण महतो ने किया. इनके साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र जवान और गृह रक्षक शामिल थे. उत्पाद विभाग के द्वारा बताया गया कि दुर्गापूजा के अवसर पर जिलेभर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज रहेगा. विभाग का कहना है कि त्योहार के समय अवैध शराब की खपत बढ़ाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

