गावां थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर स्थानीय ग्रामीण व पूजा कमेटियों के द्वारा पूजा की सभी तैयारी पूर्ण की जा रही हैं. गावां पुलिस अलर्ट मोड पर है. सर्किल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में गावां पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए विभिन्न पूजा स्थलों का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसआई सतीश सिंह, प्रवेश चौधरी सहित चौकीदार ने मेला स्थल गावां, पिहरा, माल्डा, नगवां, खरसान व बिरने पंडाल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रोहित कुमार ने कमेटी के सदस्यों को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

