थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने खंडोली में अभियान चलाया गया. पुलिस को देख डीजे वाहन के साथ हुड़दंग मचा रहे युवक भाग खड़े हुए. पुलिस जवानों ने डीजे लोड तीन वाहनों को जब्त कर लिया और थाना ले आयी. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यहां की वादियों का आनंद उठायें प्रशासन मदद करेगी. लेकिन हुड़दंग बर्दाश्त नहीं : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खंडोली पर्यटन स्थल में पर्यटकों की सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर बैनर पोस्टर लगाकर डीजे के प्रयोग को बैन किया गया है. इसके बाद भी शुक्रवार को कुछ युवा अलग अलग वाहनों में डीजे के साथ यहां पहुंच गये और पिकनिक के साथ डीजे बजाकर हुड़दंग कर रहे थे. पर्यटन स्थल में डीजे व शराब का इस्तेमाल पूर्णतः प्रतिबंधित है. इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है. पर्यटक पर्यटन स्थल का आनंद उठाने परिवार के साथ पहुंचते हैं, उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है. कहा यहां के प्राकृतिक वादियों का भरपूर आनंद उठायें प्रशासन मदद करेगी. लेकिन हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा लाईफ जैकेट के साथ सुरक्षित तरीके से बोटिंग का आनंद उठायें. पहाड़ की उंचाई पर चढ़ने से बचें. बच्चों के साथ डैम के किनारे जाने व पानी के साथ बोटिंग में फोटोग्राफी से बचने की सलाह दी है. इधर पुलिस की कार्रवाई से हुड़दंगियों में हड़कंप मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

