गिरिडीह मुफस्सिल थाना पुलिस ने मारपीट में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. आरोपी राजेंद्र नगर का अमित कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राजेंद्र नगर निवासी यश कुमार के साथ अमित ने अपने साथी अविनाश चंद्रवंशी और साहिल दास के साथ मिलकर मारपीट की थी.
यश कुमार हो गया था गंभीर रूप से घायल
इसमें यश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना की शिकायत पर मुफस्सिल थाना की पुलिस अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं अन्य दो आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

