आंबेडकर चौक, कचहरी चौक, टावर चौक और कालीबाड़ी चौक पर सड़क के किनारे दुकान सजाने वाले फुटपाथी दुकानदारों को हिदायत देकर हटाया गया. कहा गया कि आगे से सड़क के किनारे दुकान सजाने पर कार्रवाई की जायेगी. इस बाबत डीएसपी टू ने कहा कि अभी आने वाले समय में ईद और रामनवमी जैसे कई पर्व त्योहार हैं. ऐसे में शहरी क्षेत्र में लगातार लोगों का आवागमन जारी रहेगा. कहा कि सड़क के किनारे फुटपाथ की दुकान लगने से भीड़ की समस्या उत्पन्न होती है. पार्किंग स्थल में दुकान सजने से लोगों को वाहन खड़ा करने में परेशानी होती है. जाम की समस्या शहरी क्षेत्र में ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए फुटपाथी दुकानदारों को हिदायत देकर हटाया गया. साथ ही कुछ दिनों में नाबालिग ई रिक्शा चालक और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले चालक और कार्रवाई की जायेगी. मौके पर यातायात इंस्पेक्टर दुगन टोपनो समेत कई सहायक सिपाही मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है