हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा को बीती रात गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंबा गांव में दुर्गा पूजा को देखते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के लिए महुआ जावा गलाया जा रहा है. सूचना पर प्रभारी ने बिना समय गंवाए एएसआई डीके सिंह और दल बल के साथ वहां पहुंचकर लगभग 300 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया. इधर पुलिस के पहुंचते ही अवैध शराब के कारोबारियों में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीण दूर से ही पुलिस की इस कार्रवाई का माजरा देख रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि हीरोडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा. इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों में दहशत है. कहा कि दुर्गा पूजा में अवैध शराब के कारोबारियों के प्रति अभियान चलता रहेगा.संवाददाता- सुभाष पंडा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

