दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने शनिवार को न्यू पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल की. इसमें हुड़दंगियों से निपटने की तैयारी की गयी. डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन समेत अन्य अधिकारियों ने इसकी जायजा लिया. मॉक ड्रिल में जवानों ने पूजा पंडालों और शोभायात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाली आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी प्रदर्शित की. हुड़दंग, तोड़फोड़ या अफरा-तफरी जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण बल, लाठीचार्ज, आंसू गैस, जल तोप और बैरिकेडिंग का अभ्यास किया गया. डीसी ने कहा कि पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है. उन्होंने आमजन से भी शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

