धनवार मेन रोड में पुराना ट्रैकर स्टैंड के समीप गुरुवार दोपहर बेतरतीब पार्किंग को लेकर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी. इसके बाद धक्का-मुक्की हो गयी. इस दौरान एक पुलिस ऑफिसर गिर भी गये. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल सदल-बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझ-बुझा मामला शांत करवाया.
पार्किंग की नहीं है कोई व्यवस्था
बता दें कि धनवार मुख्य मार्ग के किनारे वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. क्षेत्र से काफी संख्या में लोग प्रतिदिन यहां खरीदारी सहित अन्य कार्यों के लिए आते हैं. रोड पर ही किनारे वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे रोड जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ. जाम की समस्या से नाराज स्थानीय दुकानदार की पुलिस के खिलाफ टिप्पणी से बात बढ़ गयी और धक्का मुक्की तक पहुंच गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि एक ट्रक के रुके रहने से रोड जाम था. इसी दौरान पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और जाम हटाने लगी. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के खिलाफ टिप्पणी शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने मामला शांत करा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

