पेयजल व स्वच्छता विभाग (डीडब्ल्यूएसडी) के एसडीओ मनीष कुमार ने बुधवार को सभी मुखियाओं के साथ बैठक की. एसडीओ के अलावा बैठक में उपस्थित बीडीओ निसात अंजुम ने सभी मुखिया से पंचायत में क्रियान्वित हर घर नल जल योजना की समीक्षा की. अधिकतर योजना ठप होने की बात सामने आयी. बैठक में कहा गया कि जिस पंचायत के अधिकतर गांव में योजना चालू है और वहां किसी कारणवश कुछ गांव योजना से लाभान्वित नहीं हो पाया है, उसका सर्वें कर पंचायत सचिव और मुखिया रिपोर्ट करें. नये सिरे से ऐसे सभी गांवों में काम पूरा किया जायेगा. कहा गया कि पूरी हो गयी योजनाओं को मुखिया को हैंडओवर लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में अबुआ व पीएम आवास निर्माण में गति देने पर जोर दिया गया. बैठक में मुखिया दशरथ किस्कू, यशोदा देवी, कादिर अंसारी, अकबर अंसारी, अब्दुल हफिज, लोरेंस सुनील सोरेन, भागीरथ मंडल, मिठू पाठक, अलाउद्दीन अंसारी, जितेंद्र मंडल, राजकुमार तुरी, सुरेश मुर्मू, पिंटू हाजरा, हलधर राय, मकसूद आलम, राम प्रसाद मुर्मू, प्रवेज आलम, मो. शमीम, मनरेगा के दिलीप बाउरी, अभिषेक सिन्हा, प्रवीण कुमार, पंचायत सचिव नेहा कुमारी, बाबर अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है