मिली जानकारी के अनुसार चिरकी की ओर से एक ऑटो हरलाडीह की तरफ जा रही थी. इसी दौरान खरपोका के पास दुमुहाना नदी के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना तुरंत खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत व बचाव कार्य शुरू कराया. घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए हीरापुर हेल्थ सेंटर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक एवं घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

