हीरोडीह थाना क्षेत्र के मानिकबाद गांव निवासी बलदेव महतो का इकलौता पुत्र अमृत वर्मा सूरत के भैयानगर में रहकर मजदूरी करता था. बीते शनिवार को उसकी तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सक के द्वारा अमृत वर्मा के डेंगू से पीड़ित होने की जानकारी दी गयी.
रविवार को फिर से ले जाया गया अस्पताल
इसके बाद रविवार को पुनः तबीयत बिगड़ जाने पर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इधर युवक की मौत की सूचना पर मानिकबाद गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पर मुखिया महेश कुमार वर्मा ने मृतक के घर पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मुखिया व कुशवाहा कल्याण ट्रस्ट के द्वारा मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है.परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था अमृत वर्मा
बताया कि अमृत वर्मा अपने परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था, वह सूरत में मजदूरी कर अपने वृद्ध माता, पिता, पत्नी व तीन बच्चों का भरण पोषण कर रहा था. पांच माह पूर्व रोजगार के लिए वह सूरत गया था, घर के एकमात्र कमाउ सदस्य की मौत से परिवार के सदस्य आहत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

