10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री मारुति नंदन महायज्ञ शुरू

Giridih News: प्रखंड के भलपहरी ताराटांड़ में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री मारुति नंदन महायज्ञ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा में 108 कन्या व महिलाओं ने हिस्सा लिया. ढोल-नगाड़ा सहित अन्य वाद्य यंत्रों की ध्वनि व जयकारे के बीच यज्ञ के मुख्य यजमान मोती पंडित अपनी पत्नी सबिया देवी के साथ प्रधान कलश को लेकर आगे बढ़ रहे थे.

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु कन्याएं भलपहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए गुलियाडीह घाट बराकर नदी पहुंचीं. नदी में यज्ञ के आचार्य नवल किशोर पांडेय ने विधि-विधान से मुख्य यजमान सहित अन्य श्रद्धालुओं के कलशों की पूजा-अर्चना करवायी और कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची.

बनारस के आचार्य ने करायी पूजा

बनारस के आचार्य नवल किशोर पांडेय व त्रिलोचन पांडेय ने मंत्रोच्चारण व विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न करावायी. यात्रा में शामिल जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि यज्ञ से नैतिकता के विकास के साथ पर्यावरण शुद्ध होता है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि संसार के जनमानस में सुख, वंश वृद्धि, शांति, परस्पर प्रेम कायम रहे. इसी कामना के साथ यज्ञ किया जा रहा है. 01 अप्रैल से 05 अप्रैल तक प्रातः श्री गणेश अंबिका पूजन, कलश स्थापना, सर्वदेव देवी पूजन, श्री मत्स्य महापुराण, श्री रामचरित मानस, परायण यज्ञ होगा. प्रत्येक दिन यज्ञ स्थल की परिक्रमा सुबह 6:00 बजे से होगी. मंगल आरती 7:00 बजे शाम और रात 08:00 बजे से गिरिडीह से आये संगीतमय प्रवक्ता ओंकार शरण शास्त्री का प्रवचन व भजन कीर्तन होगा. 05 अप्रैल को रूद्राभिषेक, पूर्णाहुति के साथ-साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा.

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रो. विनिता कुमारी, पूर्व जिला अध्यक्ष यदुनंदन पाठक, ताराटांड़ पंचायत की मुखिया यशोदा देवी, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार अग्रवाल, यज्ञ समिति के सचिव रंजीत कुमार एकघरा, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, राजकुमार तुरी, गौरीशंकर पंडित, शंभु ठाकुर, बिपीन बोस, सुरेंद्र यादव, अभिषेक यादव, धनंजय कुमार एकघरा, धर्मेंद्र ठाकुर, पवन स्वर्णकार, वीरेंद्र यादव, प्रदीप स्वर्णकार, बालेश्वर पंडित, अवधेश पंडित, प्रदीप पंडित, बिनोद पंडित, बासुदेव यादव, राजू यादव, लालू यादव, मनोज पंडित, बिजय कुमार एकघरा, कुलदीप पंडित, छोटू यादव, सचिन ठाकुर, गुलशन ठाकुर, अशोक यादव, गंगाधर ठाकुर, मनोज ठाकुर, सुमन स्वर्णकार, तालेश्वर स्वर्णकार, मुरली यादव, अरुण यादव, पवन ठाकुर, रिंकु यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel