29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: लोहा चुराकर भाग रहा युवक धराया, गया जेल

Giridih News: लंबे समय से चोरी के सामान कबाड़खानों में खपाने का खेल चल रहा है. सबसे प्रमुख बात यह कि वैध और अवैध तरीके से चल रहे इन दुकानों पर सरकारी तंत्र का कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा है. ना ही पुलिस कभी नियमानुसार इन दुकानों की जांच करने पहुंचती. यही कारण है कि लोगों को बीच चोरी और कबाड़खानों में चोरी का सामान खपाये जाने के धंधे में पुलिस की संलिप्तता की भी चर्चा है.

गिरिडीह जिले के कुछ इलाकों में कबाड़ी की खरीदी-बिक्री की आड़ में चोरी का सामान खपाने का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार को लोहा चोरी कर कबाड़ी दुकान में खपाने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इससे पहले आरोपी की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवायी गयी. आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह निवासी विजय यादव के 25 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार यादव के रूप में बतायी जा रही है. बताया गया कि रविवार को आरोपी निकेश बनियाडीह के सीसीएल क्षेत्र से लोहे का सामान मारुति ओमनी वाहन में चोरी कर के भाग रहा था. इस दौरान मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोपाडीह में उसका पीछा कर उसे रुकवाया. इस दौरान भी उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिस की लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद उसे और वाहन को पकड़ कर थाने ले आयी. जांच पड़ताल के बाद आज उसे जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मंगरोडीह स्थित एक कबाड़ी खाना में लोहे को बेचने जा रहा था. मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

लंबे समय से चल रहा कबाड़खानों में मशरुका खपाने का खेल

बता दें कि विगत कुछ दिनों के अंतराल में हुई चोरी की घटनाओं में कबाड़ी दुकानों की संलिप्तता सामने आई है. लंबे समय से चोरी के सामान कबाड़खानों में खपाने का खेल चल रहा है. सबसे प्रमुख बात यह कि वैध और अवैध तरीके से चल रहे इन दुकानों पर सरकारी तंत्र का कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा है. ना ही पुलिस कभी नियमानुसार इन दुकानों की जांच करने पहुंचती. यही कारण है कि लोगों को बीच चोरी और कबाड़खानों में चोरी का सामान खपाये जाने के धंधे में पुलिस की संलिप्तता की भी चर्चा है. लोगों का कहना है कि जब भी कभी कोई चोरी की घटना होती है तो फिर पुलिस खानापूर्ति के लिए कबाड़ी दुकानों का चक्कर लगाना शुरू करती है.

पूर्व में चोरी कर भाग रहे आरोपियों को लोगों ने पकड़ा था

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह से टावर निर्माण का लोहा चोरी कर के भाग रहे कुछ लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था. बताया गया कि कुछ लोग मंगरोडीह से टावर निर्माण का लोहा चोरी कर ऑटो से भाग रहे थे. सूचना पर ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें पकड़ा. इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो में लदा लोहा समेत चालक को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द किया था.

आरोपियों ने कबूला था कि कबाड़ीखाने में खपाने जा रहे थे चोरी का सामान

पूछताछ के दौरान चालक ने बताया था कि वह यह लोहा मंगरोडीह स्थित एक कबाड़ी में देने जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने दूसरे दिन कबाड़ीवाले को भी गिरफ़्तार कर जेल भेजा था.

गिरिडीह के इन जगहों पर है कबाड़ीखाना

नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला, कोल्डिहा, भंडारीडीह, मोलिहचुआं, ऑर्बिट होटल के पास, झिंझरी मुहल्ला और हट्टी बाज़ार में वहीं पचंबा थाना क्षेत्र के विषणपुर और तेलोडीह में और मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह, डांडीडीह, श्री रामपुर, मंगरोडीह समेत कई जगहों पर कबाड़ी खाना संचालित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें