जमुआ से आये स्वास्थ्य कर्मी एमटीएस अभय कुमार, एल टी निशांत कुमार यादव, एमपीडब्ल्यू विकास कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2025 में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है.
एमएमडीपी किट दिया गया
कैंप में कई लोगों के बलगम का सैंपल इकट्ठा किया गया. सहयोगी संस्था पिरामिड फाउंडेशन के राघवेंद्र कुमार ने लोगों को बताया कि बचाव ही सुरक्षा है और उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए. उक्त कार्यक्रम में फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. मौके पर एएनएम अराधना कुमारी, उप मुखिया मनोहर पंडित, सहिया कुमकुम सुप्रिया, रनीता देवी, प्रियंका कुमारी, सहिया साथी समीना खातून सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

