धरना में शुरू हो रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को हर मोर्चे पर विफल बताया है. कहा कि आयोजित कैंप में आवेदन देने के बाद भी सुनवाई नहीं होती है. राज्य सरकार के पिछले वर्षों संचालित सरकार आपके द्वार में जनता द्वारा की गयी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए. वक्ताओं ने कहा अगर झारखंड सरकार मामले पर गंभीरता नहीं दिखाती है, तो हेमंत सोरेन सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर हल्ला बोल-पोल खोल आंदोलन किया जायेगा. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार महतो व संचालन कुंजलाल साव ने किया. मौके पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष दिनेश साहू, शेख शाहिद, डॉ सलीम अंसारी, धर्मपाल महतो, पूर्व पंसस मुमताज अंसारी, ललीता ठाकुर, विश्वनाथ साव, प्रेमचंद साहू, कैलाश महतो, इमामन अंसारी, शशि ठाकुर, जागेश्वर राणा, मुख्तार अंसारी, मो जुलकर नैन, सरिता देवी, पूनम देवी, खूबलाल महतो, मनोज कुमार, मो असगर, बुलाकी महतो, जगदीशगुप्ता, जगदीश महतो, गिरधारी महतो, राजकुमार रवानी, अब्दुल कलाम, तुलसी दास समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

