नगरी उप स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी उपकरण बैसाखी, ब्लाइंड स्टिक, कमर बेल्ट, नी-कैप तथा महिलाओं व युवतियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. इस दौरान आयुष चिकित्सक डॉ मनोज महतो ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की एवं दवाई दी, जिप सदस्य धनंजय प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी पहल हो रही है. इस दौरान मुखिया जितेंद्र दास, आंगनबाड़ी सेविका सुनीता देवी, पद्मावती देवी, शोभा साव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

