दुर्गापूजा में क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से शनिवार को खोरीमहुआ में फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ तथा बीडीओ की अगुवाई में दंडाधिकारी व पुलिस के जवान शामिल हुए. मार्च धनवार थाना परिसर से निकलकर खोरीमहुआ, डोरंडा, बलहरा, तारानाखो, घोड़थंभा, कुबरी, करगली, गोरहंद, जटहा, केंदुआ समेत क्षेत्र से होते हुए थाना परिसर में समाप्त हुआ. अधिकारियों ने लोगों से अपील किया कि दुर्गापूजा आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनायें. अफवाहों पर ध्यान ना दें. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद तथा बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान पंडालों और भीड़ वाले इलाकों में विशेष गश्ती दल तैनात किये जायेंगे. मार्च में धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, सुनील कुमार, एसआई रामशरीख तिवारी, एएसआई रजनीश कुमार, राजकुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, महेश कुमार, अरविंद कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

