देवरी थानांतर्गत तीन अलग-अलग गांवों के पांच लोगों को सियार ने काटकर जख्मी कर दिया. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जाती है. सियार के काटे जाने से जख्मी हुए प्रदीप कुमार (44), ग्राम घोसे, बालेश्वर हाजरा (55), सोनी देवी (35) दोनों ग्राम गरहाटांड़, मुस्कान कुमारी (17), मिथिलेश शर्मा (58) दोनों ग्राम ग्राम देवरी को उपचार के लिए सीएचसी देवरी लाया गया. वहां सभी जख्मियों का उपचार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

