तिसरी प्रखंड के रतनगोदरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर की विवादित जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर बुधवार को कार्रवाई करने के लिए सीओ अखिलेश प्रसाद के पहुंचते ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना पर तिसरी थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. घटनास्थल पर हुई मारपीट और पत्थरबाजी में प्रथम पक्ष के गौतम यादव, प्रदीप यादव, सुभाष कुमार यादव, कृष्णा यादव, प्रयाग यादव, त्रिभुवन यादव, जबकि दूसरे पक्ष से रामेश्वर यादव, दीपू यादव, भुनेश्वरी देवी, बेदमिया देवी, रिंकी देवी, सुषमा देवी घायल हुये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

