सोनी पिछले 30 मार्च से नवरात्र का व्रत लोहे की कीलों पर लेटकर कर रही है. उसने कलश को भी उपने ऊपर स्थापित किया है. नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक उसने बिना खाये-पिये इसी तरह लेटी रहने का संकल्प लिया है.
क्या कहती हैं 14 वर्षीय भक्त सोनी की मां
सोनी की मां गीता देवी ने कहा कि चार बेटियों में सोनी सबसे छोटी है. वह बराबर पूजा पाठ में लीन रहती है. पिछले साल 2024 में सरस्वती पूजा के समय से सोनी ने धार्मिक प्रक्रिया अपनाने का प्रयास किया. मगर परिवारिक दबाव के कारण उस साल उसने ऐसा व्रत नहीं किया. इस बार रामनमवी की पूजा के पहले वह फिर से व्याकुल होने लगी. वह बिना अन्न पानी के रहते हुए अपने सीने पर कलश रखकर मां की आराधना में लीन है. आसपास के लोगों की भीड़ वहां उससे आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ रही है. घर के सदस्य उसकी देखभाल में लगे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

