बुधवार की शाम में तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद प्रखंड के देवरी व रानीडीह पावर सब स्टेशन से जुड़े ढाई सौ से भी अधिक गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. उपभोक्ता सौरभ सिंह, अजीत कुमार शर्मा, अजय यादव, उमेश कुमार, डुगन यादव, कुंदन तिवारी आदि ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली कटने के बाद रात आठ बजे तक विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी है. इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम ने बताया कि आंधी व पानी से बिजली का कई पोल टूट गये हैं. 33 हजार मेनलाइन में खराबी आ गयी है. फॉल्ट को ढूंढने के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है. फॉल्ट मिलते ही मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है