25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GIRIDIH NEWS: आंधी-पानी में कटी बिजली, परीक्षा नहीं दे सके बच्चे

GIRIDIH NEWS: बुधवार दोपहर के मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश व बादल से देवरी के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सांखो में आयोजित 11वीं परीक्षा हॉल में अंधेरा पसर जाने से परीक्षा में भाग ले रहे बच्चे परीक्षा नहीं दे सके.

इससे परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों में काफी रोष देखा गया. बताया गया कि जैक द्वारा 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा ली जा रही है. इसके तहत राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय सांखो में, रामनाम उच्च विद्यालय रामपुर घोरंजी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरमसिया, कस्तूरबा विद्यालय देवरी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र सांखो में बनाया गया है. बुधवार की दूसरे पाली में दो से पांच बजे शाम तक इतिहास, भूगोल व राजनीतशास्त्र की परीक्षा थी. इसी क्रम बुधवार को दिन करीब दो बजे से क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने लगी. इससे परीक्षा हॉल में पूरा अंधेरा पसर गया था. परीक्षार्थी रेजिना मुर्मू, मरियम मुर्मू, सविता मरांडी, सुनीता मुर्मू, प्रत्यूष कुमार, गेबेरियल मुर्मू, मोहित कुमार, सुनीता मुर्मू, राकेश कुमार, मनोज राम आदि ने बताया कि मौसम खराब रहने के कारण परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में अंधेरा पसरा हुआ था. इस कारण प्रश्नपत्र नहीं पढ़ा जा सका और ना ही उसका उत्तर लिख सके. व्यवस्था के खिलाफ रोष जताते हुए अभिभावकों ने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामलाल मुर्मू ने बताया कि परीक्षा के दौरान आंधी के साथ मेघ गर्जन व बारिश हुई. लेकिन, परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है. शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel