कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुरूप हवन-यज्ञ कर किया गया. दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन प्रतियोगिता में छात्रों ने अन्याय पर न्याय की जीत, नारी सशक्तीकरण, बाल मजदूरी, भ्रष्टाचार, प्लास्टिक प्रदूषण, जाति पाति जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संदेश देते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर त्रिदिवसीय अंतर सदनीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इसमें दयानंद हाउस ने हंसराज हाउस को हरा दिया. डांडिया, गरबा नृत्य, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि नैतिकता, श्रद्धा और भारतीय सांस्कृतिक चेतना के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करना ही इन प्रतियोगिताओं का एकमात्र उद्देश्य रहा है. साथ ही सबको दुर्गा पूजा महोत्सव की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं भी इसके माध्यम से दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

