8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: डॉ रवींद्र राय ने घोड़थंभा में लोगों से की मुलाकात

Giridih News: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने दोनों समुदायों से मिलकर घोड़थंभा में अमन-शांति को बहाल करने की अपील की.

सोमवार को श्री राय बीते दिनों घोड़थंभा में हुई पत्थरबाजी और आगजनी में पीड़ित परिवारों तथा दोनों समुदायों के प्रतिनिधिमंडल से मिले. इस दौरान वे कुबरी रोड में मुस्लिम समाज के लोगों से भी मिले और हालात और नुकसान का जायजा लिया. उनसे घटना के संबंध में पूरी जानकारी लेते हुए सौहार्द स्थापित करने की अपील की. श्री राय ने इस दौरान कहा कि खुशी की बात यह है कि घोड़थंभा का जनजीवन सामान्य हो गया है. इसका श्रेय यहां आए पक्ष विपक्ष के सभी नेताओं काे उन्होंने दिया. कहा कि इसमें स्थानीय लोगों की भूमिका भी सराहनीय है. बताया कि इस दंगे के दाग को दोनों समुदाय के लोगों को मिलकर धोना है. ताकि आनेवाली पीढ़ियां हमें दोषी नहीं कहें. मौके पर सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, जिप सदस्य सुबोध राय, बसंत भोक्ता, महेंद्र चौधरी, नकुल राय, रंजीत दास, राम यादव, रविंद्र यादव, परमानंद यादव, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, नरेश राय, विशेश्वर राणा, मनोज सिंह, किशोर वर्णवाल, संजय यादव, अनिल राय, राजेंद्र यादव, सुरेश कुमार आदि दर्जनों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel