आगामी गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर मंगलवार को पचंबा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पचंबा सर्किल इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने की. बैठक में क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया. इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने कहा कि पचम्बा थाना क्षेत्र में हमेशा सभी पर्व-त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाए जाते आए हैं. आने वाले समय में भी इसी परंपरा को कायम रखते हुए त्योहार मनाना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन हर स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है.
थाना प्रभारी ने दी है स्पष्ट चेतावनी
बैठक में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर धर्म विरोधी या आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पचम्बा थाना को दें. थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न रहे. शांति समिति की बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य और बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे. इनमें झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी, गिरिडीहप्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शब्बीर आलम, मुखिया
प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा उर्फ डब्लू, सिराज अंसारी, पवन कंधवे, हारून रसीद, चांद रसीद, निरंजन रॉय, परवीन यादव सहित कई अन्य लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

