घटना के बाद थाना में दिये गये आवेदन के आलोक में आरोपितों पर एससी-एसटी एक्ट की धारा लगाने की मांग की. साथ ही इसकी सूचना राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी, डीआईजी व राज्य व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी भेजने की बात कही.
आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर रखी अपनी बात
इस क्रम में पीड़ित परिवार तथा संगठन के नेताओं ने आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा. इस बाबत फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि इस घटना तथा पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति से सभी अवगत हैं. पिंकू दास की मौत से पूरा परिवार गंभीर संकट से जूझ रहा है. अपेक्षित सहायता तथा आश्रित के लिए रोजगार की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है. श्री यादव ने कहा कि मृतक की पत्नी स्पष्ट रूप से कह रही है कि थाना में उसके द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार पर्याप्त धाराओं के साथ मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसलिए जिले के एसपी – डीसी सहित हर उचित जगह पर इसकी सूचना दी जा रही है. फॉरवर्ड ब्लॉक नेता ने कहा कि हम पीड़ित परिवार को संपूर्ण न्याय और सहायता दिलाने की मांग करते हैं.भीम आर्मी ने भी की कार्रवाई की मांग
वहीं, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मधु राव तथा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव कुमार ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की. मौके पर मृतक की पत्नी वीणा देवी, उसके तीनों बच्चे, उसके पिता जागेश्वर दास, विजय दास, मनोज यादव, संजय चौधरी, सुमित कुमार, रेवा दास, रीतलाल दास, नागो दास, विकास दास, जागेश्वर दास, यमुना दास, मुकेश यादव, संजय कुमार, चंदन यादव, घनश्याम वर्मा, शिवनंदन यादव, पंकज वर्मा, विनोद दास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है