डीसी रामनिवास यादव और एसपी बिमल कुमार ने जमुआ के आधा दर्जन पूजा पंडालों का निरीक्षण मंगलवार को किया. साथ ही पूजा समिति व प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लाइसेंसधारियों से बातचीत की. डीसी ने चित्तरडीह, बाटी व जमुआ पंच मंदिर के अलावे अन्य पंडालों के पास सीसीटीवी लगाने, साफ -सफाई कराने, महिला पुरुषों के लिए लाइन लगाकर पंडाल में जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी है. तेज रफ्तार से वाहन चलानेवाले बाइक की जांच करें. मौके पर एसडीओ अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ के बीडीओ अमलजी, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार. पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

