भाकपा माले कार्यालय धनवार में बुधवार को धनवार प्रखंड कार्यालय में घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव कयूम अंसारी ने की. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ से तैयारी की समीक्षा की. कहा कि गुरुवार से धनवार प्रखंड कार्यालय के सामने दस सूत्री जन सवालों को लेकर माले का घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू होगा. कहा कि सकारात्मक पहल होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त रहने का आरोप
कहा कि थाना, प्रखंड व अंचल कहीं भी जनता का कोई काम बिना पैसे का नहीं हो रहा है. सभी जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. गरीब कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं. सांसद-विधायक जन समस्याओं पर चुप हैं. कहा कि भाजपा सरकार लगातार देश में काला कानून ला रही है. राज्य की हेमंत सरकार घोषणा के अनुसार अबुआ आवास का पैसा गरीब लाभुकों के खाते में नहीं आया है. मंईयां सम्मान योजना की राशि सभी महिलाओं के खाते में नहीं भेजी जा रही है. आंदोलन में ऐतिहासिक होगा. मौके पर विनय संथालिया, रामदेव यादव, जयंती चौधरी, बालमुकुंद यादव, सुभाष यादव, शंकर पासवान, नरेश यादव, उमेश दास, अयूब अंसारी, बालेश्वर सिंह, संतोष यादव, सुखदेव यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

