विवाद मारपीट व गाली गलौज में बदल गया. गांव के ही तीन युवकों ने भोला मुर्मू के दामाद श्यामलाल किस्कू की जमकर पिटाई कर दी. इससे श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर पर चोट पहुंची. घायल पीरटांड़ का रहनेवाला है. घटना की सूचना पर भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह ने सदल-बल गांव पहुंचे और शांत कराया. भोला ने कहा कि उसका दामाद श्यामलाल नाती का जन्मदिन मनाने के लिए यहां आया था.
दूसरा डीजे लाने पर हुआ झगड़ा
गांव से ही डीजे भाड़ा पर लिया था. समय पर डीजे नहीं आया, तो वह दूसरा ले आया. इसी को लेकर विवाद हो गया. इस बात को लेकर कलाम अंसारी, इमरान अंसारी व शहाबुद्दीन अंसारी ने दामाद श्यामलाल की बेहरमी से पिटाई कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद मामला काफी बढ़ गया. इसकी सूचना भरकट्टा पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी आरोपित भाग गये. ओपी प्रभारी ने कहा कि पीड़ित परिवार से आवेदन के मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

