लगातार हो रही बारिश के कारण दुर्गापूजा के बाजार पर असर दिखने लगा है. शाम होते ही तेज बारिश होने लगती है, जिससे बाजार प्रभावित हो गया है. शनिवार की शाम भी जमकर बारिश हुई. दुकानदारों ने बताया कि बाजार में भीड़ उमड़ने लगी थी, लेकिन शाम में बारिश से परेशानी हो रही है. अब मात्र तीन दिन रह गये हैं. ऐसे ही बारिश हुई तो फुटपाथ दुकानदारों को भी काफी परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

